Founder & Chairman Message
सामर्थ्य सेवा संस्थान झालावाड़

Dr.Ramji Lal Chandrawal

Founder & Chairman
Samarthya seva sansthan

मन, वचन एवं कर्म से नि:स्वार्थ मानव सेवा ईश्वर की सच्ची आराधना मानी जाती है | इसी से मानव जाति में स्नेह, अपनत्व के भाव पल्लवित होते हैं | विश्व एक परिवार है यही भावना हमें मानवता से जोड़ती है बगैर मानवीय भेदभाव एवं सर्व मानव कल्याण संवर्धन की इसी शुभकामना भावना के साथ आज से 10 वर्ष पूर्व मैंने सामर्थ्य सेवा संस्थान का अपने साथियों के साथ गठन किया तथा कुछ नियमों का वर्णन भी किया यह संस्थान मानवीय सेवा एवं दिव्यांग सेवा के रूप में शनै: शनै: बढ़ता हुआ आज एक विशाल वट वृक्ष बन गया है । जिसके कार्य आप सभी के समक्ष हैं ।

सामर्थ्य सेवा संस्थान अपने तब के उद्भव से लेकर अपनी विभिन्न गतिविधियों के साथ आज तक आपके बीच है । संस्थान में सभी जातियों मतों के लिए समान रूप से सेवा कार्य तत्परता पूर्वक संपन्न किया जाता है । उचित जीवन मार्गदर्शन, दिव्यांगजन सहायता, समाज सेवा, शैक्षिक सहायता, कोविड-19 महामारी में सहायता प्रदान करना इस संस्थान का अभीष्ट है ।

संस्थान के सभी सदस्य, पदाधिकारी, स्वयंसेवक अपने कर्मठ भावों से जुड़े हैं तथा निरंतर अपने दायित्व के प्रति निष्ठावान है,  इसी से अनेक जरूरतमंद व्यक्तियों को विविध सहयोग एवं जानकारियां मिलती जा रही है ।

मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी के सहयोग से यह संस्थान आगे भी मानव सहयोग सहायता हेतु तत्पर रहेगी ।

धन्यवाद |