
Dr.Sushma Pandey
President
Samarthya seva sansthan
वर्तमान भौतिक युग में मानवता की सेवा का अपना विशिष्ट स्थान है | यह सेवा भक्ति साधना, इच्छा शक्ति एवं निस्वार्थ भाव से की जाती है | समाज की विविध प्रकार की सेवाओं में आज अनेक प्रकार के व्यक्तित्व एवं संस्थान जुटे हुए हैं जो प्रचार प्रसार से दूर सेवा को ही अपना ध्येय बनाए हुए है ।
इसी क्रम में राजस्थान के झालावाड़ का “सामर्थ सेवा संस्थान” है जो विगत 10 वर्षों से मानवीय सेवा के विविध प्रकल्पों में नि:स्वार्थ भाव से जुटा हुआ प्रगति मय में बना हुआ है। सद्भभाव, सेवा, दिव्यांगसेवा, हितग्राही योजना के संपक्त यह संस्था एक प्रेरणास्पद पुन्ज है ।
संस्थान में समय-समय पर सेवाभाव की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ चिकित्सकीय परामर्श शिविर, दिव्यांगजनों में खेल कौशल विकसित करने के लिए जिला, राज्य एवं राष्ट्र स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करना, दिव्यांगों व उनके माता-पिता/अभिभावकों के लिए परामर्श केंद्र के माध्यम से मार्गदर्शन कर परामर्श देना, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, रेलवे कंसेशन प्रमाण पत्र, बस पास, दिव्यांगजन विशेष पहचान पत्र बनवाने के लिए विशेष सहयोग करना संस्था का अभिष्ठ है ।
दिव्यांगजनों को स्वयं के अधिकारों के लिए जागरूक करने व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ-साथ मानवीय कल्याण, माता-पिता सेवा, शिशु उत्थान, शिक्षा उत्थान व सामाजिक उत्थान के कार्य संपादित किए जाते हैं ।
इस क्रम में सेवा भाव में संलग्न सदस्यों, पदाधिकारियों, सेवाभावी व्यक्तियों का सम्मान भी है यह सब कार्य अहिंसा, अपरिग्रह पथ के सहगामी है जो आज के वातावरण की महत्ती आवश्यकता है ।
धन्यवाद ।